शिया धर्मगुरु ने इशारों में किया राजनाथ सिंह का समर्थन

रिपोर्टर – सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए तमाम पार्टियां जोर-शोर के साथ प्रचार प्रसार में जुटी हैं वहीं राजधानी लखनऊ में भी शिया सुन्नी धर्म गुरुओं से तमाम राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार मुलाकात कर रहे हैं इसी के चलते देश के गृहमंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने देर रात पहुंचकर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद और मौलाना हमीदुल हसन से मुलाक़ात करी।

मौलाना कल्बे जावाद से मुलाकात के दौरान कई उलमा मौजूद रहे वहीं सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक सहित कई बीजेपी के नेता भी इस मुलाकात में शामिल रहे इस ख़ास मुलाकात के दौरान मौलाना कल्बे जवाद ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को हजरत अली से संबंधित नहजुल बलाग़ा किताब भी पेश की।

राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी यहां वोट मांगने आते हैं लेकिन मैं रिश्ता बनाने के लिए आता हूं मैं चुनाव से पहले भी कई बार आया हूं वही धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि हमने कभी किसी भी पार्टी का समर्थन का ऐलान नहीं किया है।

लेकिन आवाम से अपील की है कि पार्लियामेंट उसी को भेजें जो नेक और साफ दिल के साथ अच्छी छवि का हो और अवाम के लिए काम करें समर्थन के सवाल पर मौलाना ने इशारा किया कि हर अच्छे आदमी के लिए समर्थन है और राजनाथ सिंह जी के अच्छे होने में हमे कोई शक नही है।

मंच पर भावुक हुए शिवपाल, प्रोफेसर रामगोपाल को पर लगाया ये गंभीर आरोप

जिससे बंद अल्फाजों में ही सही लेकिन मौलाना कल्बे जवाद का राजनाथ सिंह को समर्थन मिलता नजर आ रहा है वहीं इस मुलाकात में मौजूद पूर्व मंत्री ऑल इंडिया माइनारटीज फोरम फ़ॉर डेमोक्रेसी के अध्यक्ष अम्मार रिज़वी ने राजनाथ सिंह के समर्थन का ऐलान भी किया।

LIVE TV