शिक्षा प्रेरकों ने अपनी मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन, उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी

शिक्षा प्रेरकोंधनराज गर्ग

देहरादुन। साक्षरता कार्यक्रम के तहत नियुक्त 5500 शिक्षा प्रेरकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को धरना स्थल पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

भारतीय सेना की दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक, इस बार ये देश बना निशाना

इस मामले पर प्रदेश प्रेरक संघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राणा ने बताया कि शिक्षा प्रेरक वर्ष 2009 व 2010 से 2017 तक मात्र 2000 में केंद्र सरकार द्वारा संचालित घोषणा साक्षर भारत के कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत हैं। जिसमें 2016 में राज्य सरकार द्वारा 1000 की वृद्धि कर कुल 3000 मानदेय मिलता है, जो कि महंगाई को देखते हुए बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है।

‘बलात्कारी’ बाबा को हाईकोर्ट ने दिया एक और बड़ा झटका

राजेश राणा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा बेसिक साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है जिसकी अवधि 2017 में खत्म हो जाएगी। जिस कारण सभी शिक्षा प्रेरक बेरोजगार हो जाएंगे, जबकि वह पिछले 7 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे अब उनको राज्य सरकार कर्मचारी में समायोजित किया जाएं नहीं तो उग्र आंदोलन कर सरकार का घेराव करेंगे

LIVE TV