शिक्षक पर सताने का आरोप लगा 7वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि अपने विज्ञान के शिक्षक द्वारा लगातार अपमानित करने व फटकार लागाए जाने से तंग आकर कक्षा सात की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डेजी राठौर (12) ने एक दिसंबर को अपने घर में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। डेजी ने उसका उत्पीड़न करने वाले शिक्षक का नाम अपनी हथेली व हाथ पर लिखा है और और अपने फांसी पर लटकने का कारण भी बताया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त मधूप तिवारी ने गुरुवार को कहा, “हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और पीड़ित के दोस्तों व सहपाठियों के बयान रिकॉर्ड कर रहे हैं। हम दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”
उन्होंने कहा, “लड़की ने हथेली व हाथों पर लिखा है कि वह अब स्कूल नहीं जाना चाहती थी। उसने अपनी मां व दादी से माफी मांगी है और कहा कि वह भगवान कृष्ण से मिलने जा रही है।”
लड़की को आखिरी बार उसकी मां कमल राठौर ने तीस हजारी कोर्ट जाने से पहले देखा था। कमल कोर्ट में वकील हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लड़की की मां जब करीब 4 बजे अदालत से घर लौटीं तो अपनी बेटी का मृत शरीर पाया। एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।
बीजेपी पर समाज में बटवारे का आरोप लगाते हुए सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से दिया इस्तीफा
इंदरपुरी निवासी किशोरी ने अपने विज्ञान शिक्षक के खिलाफ लगातार अपमानित करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा, “मेरी बेटी की शिकायत है कि वही शिक्षक हर रोज उसे फटकार लगाता था। इसी शिक्षक ने शुक्रवार को बॉयोलाजी लैब में उसकी कक्षाध्यापक की मौजूदगी में दस मिनट तक उसे अपमानित किया व डांट लगाई।”
कमल राठौर ने आईएएनएस से कहा, “इस घटना के बाद वह स्कूल के बॉथरूम में जाकर रोई थी।”
क्या आप जानते हैं कि आपका पर्स अक्सर क्यों रहता है खाली ?
उन्होंने कहा, “वह मुझ पर स्कूल बदलने के लिए जोर दे रही थी, लेकिन मैं स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ सकी। मुझे यह एहसास नहीं हुआ कि यह कितना भयावह हो सकता है और वह आत्महत्या कर लेगी।”
लड़की की मां ने कहा, “उसका (डेजी) विज्ञान शिक्षक बेकार की बातों पर उसे अक्सर फटकार लगाता था।”