शिक्षकों ने किया प्रेरणा एप का विरोध, बीएसए कार्यलय में दिया धरना

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच- परिषदीय स्कूलों में ‘प्रेरणा एप ’ के विरोध मे शिक्षक मुखर हो गए है बहराइच में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय में प्रदर्शन किया और शिक्षक दिवस को शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप में मनाकर धरना दिया। इस प्रदर्शन में बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर एप से मानिटरिंग की व्यवस्था को अव्यावहारिक बताते हुए इसे तत्काल वापस लिए जाने की मांग की।

संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रेरणा एप स्मार्ट मोबाइल पर इंटरनेट से संचालित होगा,, शिक्षक, छात्रों की उपस्थिति व फोटो ऑनलाइन भेजी जाएगी,, यह व्यवस्था अव्यावहारिक है। इससे शिक्षकों के सम्मान में ठेस पहुंचेगी उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के नए-नए फरमान महज शिक्षकों का काम बढ़ाने व उनके उत्पीड़न के लिए लागू किए जा रहे है।

साल के 364 दिन शिक्षकों को गाली दी जाती है और एक दिन सम्मान स्कूलों में संसाधन व शिक्षकों की खासी कमी है। शिक्षकों को उनके गृह जनपद के पास तैनाती दी जानी चाहिए ,,उन्होंने कहा कि प्रेरणा एप की व्यवस्था को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वेणीनाग मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ मेले का समापन… 

उन्होंने बताया कि शिक्षकों पर मध्यांह भोजन से लेकर बीएलओ, रसोइयों का चयन, पीएम श्रमयोगी पेंशन योजना का पंजीकरण, बोर्ड परीक्षा ड्यूटी, गणना, पोलियो, रैपिड सर्वे, विद्यालय की मरम्मत, रंगाई-पुताई, पौधरोपण, मीना मंच, किशोरी योजना, ड्रेस, किताब, स्वेटर वितरण, संचारी रोग कार्य समेत अभिलेखों का रख-रखाव आदि ढेरों को काम थोप दिए गए है। ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होना स्वाभाविक है। उन्होंने सीएम से इस व्यवस्था को वापस लिए जाने की मांग की। इस मौके पर हजारो की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

LIVE TV