वेणीनाग मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ मेले का समापन… 

स्थान -बेरीनाग।

त्रृषि पंचमी के मौके पर वेणीनाग मंदिर में आयोजित मेले का देर रात्रि को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। मेले का समापन नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत और व्यापार संघ अध्यक्ष ललित मेहरा ने संयुक्त रूप से किया और कहा कि पहली बार मंदिर परिसर में आयोजित मेले से बेरीनाग की एक अलग पहचान बनी है जिससे अगले वर्ष और अधिक भव्य रूप दिया जायेगा।

 

 

जहां मेेले में आर्यन पब्लिक स्कूल,गुरूकुल पब्लिक स्कूल,बीएड कालेज,साधना हाईस्कूल,प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव,बुजाड़,लव इंडिया पब्लिक स्कूल  सहित  संगीत विद्यालय सहित लोक  कलाकारों ने जोरदार प्रस्तुती की।मेले में झोडा और चाचरी की जोरदार प्रस्तुति देखने को मिली जिससे मेले  में पहुंचे लोगों ने खूब सराहा।

बड़ी धूम से किया गया गणेश जी को विसर्जित…

मेले में दूरदराज से आये लोगों ने जमकर खिरदारी की बच्चों ने झूले से विभिन मनोरजन के साधन थे। देर रात्रि तक मेले में जमकर खिरदारी की। थानाध्यक्ष हेम पंत के नेतृत्व में भारी पुलिस मौजूद था।

 

LIVE TV