
हर किसी का रजा होता हैं ये तो अपने सुना ही होगा कि जंगल का रजा शेर हैं. वहीं फलों का राजा आम. लेकिन क्या अपने कभी ये सुना कि शेर का पूरा परिवार किसी जानवर का शिकार कर रहा हो तो वो शिकार बीच में उठकर भाग जाए . जी हैं एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपको आनन्द ही आ जायेगा.
वहीं शेर के सामने मानो कोई प्लेट में रखा खाना ही खा नहीं पाया. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो धूम मचा रहा है, जहां शेर के परिवार ने एक भैंस का शिकार तो किया लेकिन भैंस बीच में से ही उठकर चली गई.
नियम तो बदले पर लोग नहीं! कार्रवाई के बजाय जिम्मेदार चुप
दरअसल वहीं भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसा ही वीडियो शेयर किया. यहां एक शेर अपने परिवार के साथ भैंस का शिकार करने की कोशिश कर रहा हैं, लेकिन इतने में होता क्या है कि शेर के बच्चे आपस में खेलने लगते हैं. फिर शेर और शेरनी अपने बच्चों में कुछ इस तरह बिज़ी हो जाते हैं कि शिकार की सुध लेना ही भूल जाते हैं. मौका देखते ही भैंस भी चालाकी दिखाती है और वहां से तुरंत नौ दो ग्यारह हो जाती है.
जहां 30 सेकेंड का ये वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रुगर नेशनल पार्क की है. हालांकि, ये वीडियो कब का है इस बारे में पता नहीं लग पाया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार रिट्वीट और लाइक मिल रहे हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने एक धमाल तो मचाया ही है, एक नई बहस और छेड़ दी है. दरअसल, ये बहस भी दिलचस्प है क्योंकि कुछ लोग मान रहे हैं कि ये एक शेर के परिवार का दयालु चेहरा है तो वहीं कुछ लोग छोटे शेरों की नादानी पर मजे ले रहे हैं. जहां इस पूरी हलचल में भैंस की जान बच गई और फिर एक बार वही कहावत सच साबित हुई कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई’.