शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को लेकर आने वाली है बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीते कई माह से चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार गंभीर दिख रही है. आज सुप्रीम कोर्ट में प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग को लेकर सुनवाई होनी है. 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनावों के चलते सुनवाई को टाल दिया गया था. आपको बता दें कि बीजेपी नेता नंदकिशोर गर्ग ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि 15 दिसंबर से लगातार शाहीन बाग में डटे हुए हैं. जिससे आम जनता को जाम से जूझना पड़ रहा है. जो गलत है, इसलिए प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया जाना चाहिए.

शाहीन बाग

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों पर सुनवाई आज-

आपको बता दें कि बीते लगभग 2 माह से शाहीन बाग में नागरिकता कानून के विरोध को लेकर प्रदर्शनकारी जुटे हुए हैं. जिससे नोएडा जाने वाली सड़क पर जाम होने की वजह से आने जाने वालों लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा प्रदर्शनकारियों को हटाया जाए.

अलर्ट: जल्द निपटा लें अपने बैंक के जरुरी काम, 6 दिन रहेगी हड़ताल

इसे लेकर बीजेपी नेता नंदकिशोर गर्ग ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है कि जल्द से जल्द उनको वहां से हटाया जाये. अर्जी में कहा गया है कि कोर्ट दिल्ली पुलिस को निर्देश दे कि वहां मौजूद राजनेताओं, आयोजको और समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखे.

कोर्ट पुलिस से कहे कि वहां होने वाला भाषणों पर नजर रखी जाए कि क्या उनके जरिये कानून व्यवस्था की स्थिति खराब तो नहीं हो रही है ताकि देशद्रोही संगठन इस संजीदा स्थिति का फायदा न उठा पाए.

LIVE TV