जानिए क्या हुआ, जब शाहरुख ने अपने ‘दिल से’ निकाल दिया प्रीति को
मुंबई : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुके हैं.
उनके नाम से ही फिल्मों की सफलता का पैमाना तय हो जाता है.
लेकिन ये सफलता कभी-कभी लोगों का दिमाग भी खराब कर देती है.
यह भी पढ़ें; फ्रांस के प्रमुख पुरस्कार से नवाजे जाएंगे कमल हासन
ऐसा ही कुछ हुआ शाहरुख के साथ.
शाहरुख को अपनी हिट फिल्म ‘दिल से’ की को-एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का नाम ही याद नहीं रहा.
शाहरुख ने फिल्म ‘दिल से’ के 18 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था.
यह भी पढ़ें; वन पीस स्विमसूट में खुद को खूबसूरत महसूस करती हैं मिशेल
वीडियो में फिल्म का सांग ‘ए अजनबी तू भी कभी आवाज दे कहीं से’ गा रहे हैं.
शाहरुख खान का वीडियो
शाहरुख ने पहले वीडियो में ‘दिल से’ की टीम को थैंक्स कहा है लेकिन प्रीति जिंटा का नाम लेना भूल गए.
उन्होंने लिखा कि यह मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है. इसके 18 साल पूरे होने पर वह बहुत खुश हैं.
बाद में शाहरुख ने दूसरा वीडियो पोस्ट कियाए जिसमें प्रीति का नाम था और उन्होंने प्रीति से माफ़ी भी मांगी.
‘दिल से’ ने रविवार को 18 साल पूरे कर लिए है. जिसकी खुशी में इसके एक्टर्स ने सबका शुक्रिया किया है.
शाहरुख़ ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि जिस चीज को आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उसे कभी-कभी सबसे ज्यादा प्यार नहीं मिलता…लेकिन प्यार बदलता नहीं है. मेरे पसंदीदा फिल्म ‘दिल से’ के 18 साल पूरे हो गये.
प्रीति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि ‘दिल से’ के 18 वर्ष पूरे हो गये. शाहरुख, मनीषा और मणी सर को धन्यवाद.
इस फिल्म में शाहरुख और प्रीति के अलावा मनीषा कोइराला भी लीड रोल में थीं.
‘दिल से’ एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म थी.