शाहजहांपुर में सामने आई जीआरपी की गुंडई, यात्रियों को जबरन ट्रेन से उतारा

REPORT:-SHAHDEV KHAN/शाहजहांपुर

रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी पुलिस वैसे तो यात्रियों की सुरक्षा के लिए है लेकिन यूपी के शाहजहांपुर की जीआरपी पर यात्रियों के साथ गुंडई करने का आरोप लगा है। पीड़ित की माने तो प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर तैनात जीआरपी के तीन सिपाहियों ने ट्रेन के एसी कोच से उतरे दो व्यापारियों को जबरन पकड़ कर अपने प्राईवेट रुम पर ले गए और वहां कमरे में बन्द करके उनकी डन्डे से बुरी तरीके से पिटाई की और फ़िर उनकी जेब से पैसे निकाल कर उन्हे भगा दिया। जीआरपी के ट्विटर पर पीड़ित यात्री द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद लखनऊ से सीओ जीआरपी जांच के लिये शाहजहांपुर पहुंचे जहाँ उन्होने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

जीआरपी की गुंडई

मामला शाहजहांपुर की रेलवे स्टेशन का है। जहाँ पर जीआरपी में तैनात तीन सिपाहियों पर ट्रेन से उतरे दो यात्रियों को पीटने का आरोप लगा है। जलालाबाद तहसील के रहने बाले आनन्द और एक उसके साथी ने बताया कि वो दोनो व्यापारी हैं और घी का व्यापर करते हैं कल वो दोनो यात्री अवध आसाम (गुवाहटी) एक्सप्रेस से यात्रा करके शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर एसी कोच से उतरे थे। प्लेट फॉरम नम्बर तीन पर वहीं ड्यूटी कर रहे जीआरपी के तीन सिपाहियों ने उन्हे पकड़ लिया और कहा कि तुम्हारे कपडे तो गंदे हैं और तुम एसी कोच से उतरे हो लगता है तुम स्मैक के तस्कर हो।

शामली में विवाहिता की मौत, फांसी पर लटका मिला शव

वो तीनो सिपाही उन दोनो यात्रियों को जबरन पकड़कर अपने प्राईवेट रुम पर ले गए जहाँ कमरे में बन्द करके सिपाहियों ने दोनो यात्रियों की डन्डे से जमकर पिटाई की। पीड़ित आनन्द ने बताया कि पुलिस के तीनो सिपाहियों ने उनकी जेब से सभी पैसे निकाल लिये और उन्हे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए बमुश्किल छोडा । जिसके बाद दोनो यात्रियों ने जीआरपी के एस पी को ट्विटर पर ट्विट करके तीन सिपाहियों की शिकायत की।

दोनो यात्रियों द्वारा जीआरपी के उच्च अधिकारियों से ट्विटर हेन्डल पर तीनो सिपाहियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीओ जीआरपी आज लखनऊ से चलकर शाहजहांपुर पहुंचे जहाँ उन्होने पूरे मामले की जांच की और आरोपी तीनो सिपाहियों से पूछ ताछ की और पीड़ित से भी तहरीर लेकर जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

LIVE TV