शाहजमाल बना शाहीनबाग , बच्चों के साथ महिलाओं ने जमाया धरना।

अलीगढ़-अलीगढ़ में शाहजमाल बना शाहीनबाग, हजारों की तादात महिलाओं ने धरना शुरू किया , बच्चों को साथ लेकर महिलाएं बैठीं हैं । महिलाएं शाहजमाल ईदगाह के बाद रोड जाम करके बैठीं हैं। पुलिस के आलाधिकारी लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं । आरएएफ, पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात बल है । पिछले 24 घंटों में देखते ही देखते महिलाओं की भीड़ बढ़ी है।

पुलिस ने बिना अनुमति के धरना शुरू करने के चलते महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया । दिल्ली का शाहीनबाग इन दिनों सी ए ए को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है। जहां पर मौजूदा राजनीति भी खुलकर हो रही है। इसी कड़ी में एएमयू से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन एक बार फिर से पुराने शहर के थाना देहली गेट इलाका स्थित शाहजमाल ईदगाह पर पहुँच गया है।

जो एक बड़े धरना प्रदर्शन का रूप लेता जा रहा है। बात अगर फिलहाल की करें तो हजारों की तादात में मांहिलायें, पुरुष बच्चों के साथ धरना जमा कर बैठे हुए हैं। जिसमें लगातार भीड़ बढ़ती ही जा रही है। यह धरना रोड को जाम करके जमाया हुआ है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सभी विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया विरोध…

आपको बतादें इससे पहले दो दिन का धरना यहीं पर जिला प्रशासन से अनुमति लेकर रखा गया था। लेकिन इस बार यह धरना बिना किसी अनुमति के प्रारम्भ हुआ है। पुलिस ने इसमें कुछ नामज़द समेत सैकड़ों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा भी दर्ज किया है। हालांकि पुलिस मुकदमे की बात को कैमरे पर कहने से साफ बचती देखी जा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बैठे हुए हैं। समझाने का प्रयास जारी है।

LIVE TV