अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सभी विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया विरोध…

अलीगढ़- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सभी विभागों में छात्र-छात्राओं का नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और एएमयू वीसी और रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है, हालांकि मामले में एएमयू वीसी ने विभागाध्यक्षों की अहम बैठक बुलाकर यूनिवर्सिटी बंद करने का निर्णय लिया था।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई बैठक में साफ तौर पर कहा गया था, अगर छात्र लगातार क्लास और परीक्षाओं का बहिष्कार करते रहेंगे तो मजबूरन यूनिवर्सिटी को बंद करना पड़ेगा, बावजूद इसके भी यूनिवर्सिटी कैंपस सहित अब्दुल्ला वीमेंस कॉलेज में छात्र छात्राओं का ताला बंद प्रदर्शन जारी है।

हालांकि इस दौरान छात्रों के बीच भी गुटबाजी देखने को मिली, जिसमें एक गुट एग्जाम देने व क्लास अटेंड करने के पक्ष में था, वही दूसरा पक्ष अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है, अब्दुल्ला वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल नईमा खातून से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि छात्राएं ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं, हालांकि उनके द्वारा छात्राओं को समझाने का भरसक प्रयास किया गया है।

स्कूटर इंडिया कंपनी के बंद होने के मेल आते ही कर्मचारियों में मचा हड़कंप, किया प्रदर्शन।

लेकिन छात्राएं अपनी मांगों पर अड़ी हुई है, छात्रों की मांगों में सीएए का विरोध और वीसी व रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग शामिल है, वही प्रदर्शनकारी छात्रा ने बताया कि वह एग्जाम देना चाहती हैं, लेकिन डेमोक्रेटिक तरीके से वह प्रदर्शन भी कर रही हैं।

LIVE TV