शायद ही जानते होंगे एलोवेरा से होने वाले नुकसान

एलोवेरा  कई फायदे होते हैं जिसको कई जगह इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. ये न सिर्फ आपकी सुंदरता के लिए मददगार है बल्कि सेहत में भी फायदेमंद हैं.

aloe vera

 

लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि कुछ परिस्तिथियाँ ऐसी होती हैं जहां एलोवेरा का इस्तेमाल करना इसका उल्टा करता है. यानि सेहत से खिलवाड़ करना हुआ . आज हम आपको इसके कुछ नुकसान बताने जा रहे हैं.

मलिंगा के संन्यास लेने पर इन भारतीय खिलाड़ियों कहीं ये बड़ी बातें…

डायरिया का बन सकता है कारण

ऐलोवेरा में लैक्सेटिव और एंथ्राक्विनोन जैसे कई ऐसे तत्व होते हैं जो डायरिया के लिए जिम्मेदार होते हैं. इसलिए जिन्हें इरेटेबल बोवेल सिंड्रोम या गैस की समस्या हो उन्हें ऐलोवेरा का यूज नहीं करना चाहिए.

 

मिसकैरिज का होता है खतरा

प्रेग्नेंट महिलाओं को कभी भी एलोवेरा का यूज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे मिसकैरिज का खतरा हो सकता है. मैरीलैंड मेडीकल सेंटर यूनीवर्सिटी की रिसर्च में ये बात सामने आई है कि एलोवेरा यूटेरिन कॉन्ट्रेक्शन उत्पन्न करता है जिससे मिसकैरिज का खतरा होता है. इतना ही नहीं 12 साल से छोटे बच्चों को भी एलोवेरा देने से बचना चाहिए. कई बार एलोवेरा लेने से बच्चों में जन्मजात रोग भी देखने को मिलते हैं. ब्रेस्ट फीडिंग के टाइम भी एलोवेरा नहीं लेना चाहिए.

 

दवाओं को अवशोषित होने से रोकती है

ऐलोवेरा में पाया जाने वाला लैक्सेटिव कई बार दवाओं को शरीर में अवशोषित नहीं होने देता. इससे दवाओं का असर बाधित होने लगता है. इसलिए जब भी आप इसे लें अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें .

LIVE TV