शामली में तीन तलाक का मामला, पति कर रहा था 5 लाख की डिमांड

REPORT-PANKAJ MALIK/शामली 

शामली जनपद में तीन तलाक के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बीते कल अपनी पत्नी को डाक से चिट्ठी भेजकर तीन तलाक दिया था. आरोप था कि पति दहेज में 500000 की डिमांड कर रहा है. जिसे ना लाने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.

इसके बाद से महिला अपनी मायके में रह रही थी. जिस पर पति ने कुछ ही महीने बाद डाक से चिट्ठी भेजकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. शिकायत लेकर पत्नी थाने पहुंची थी. विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तत्परता से आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पति गिरफ्तार

दरअसल मामला कांधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला खेल का है. मोहल्ला खेल निवासी बुशरा की शादी कैराना निवासी नदीम के साथ हुई थी. बुशरा की शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दिया था. इसी बीच बुशरा ने अपने वैवाहिक जीवन में 2 बच्चों को जन्म दिया.

लेकिन बुशरा का पति व ससुरालया मारपीट करने लगे और दहेज की मांग करने लगे. बुशरा के मुताबिक उसका पति नदीम व सास-ससुर दहेज में 500000 की मांग कर रहे थे. जिसे ला पानी में बुशरा असमर्थ थी. क्योंकि मायके वालों की हालत सही नहीं है और वह इतने पैसों का इंतजाम नहीं कर पाए. इसके बाद से ही बुशरा से मारपीट व यातनाएं देना ससुरालियों ने शुरू कर दिया और कुछ समय पश्चात ससुरालियों ने बुशरा को घर से निकाल दिया.

सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 2 घायल

उसके बाद से दूसरा अपने मायके में ही रहने लगी. लेकिन पति की इंतिहा इतनी बढ़ गई कि उसने बीते कल डाक से चिट्ठी भेजकर बुशरा को तीन तलाक दे दिया. चिट्ठी मिलने से बाद से ही बुशरा के होश उड़ गए और बुशरा डाक से आई चिट्ठी को लेकर थाने पहुंची. जहां पर बुशरा ने अपने पति व ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कार्यवाही की गुहार लगाई.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुशरा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी पति नदीम की तलाश में एक टीम गठित  कर गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया था…पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शिकायत पत्र पर कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।

LIVE TV