शामली में डॉक्टर की लापरवाही ने लील ली महिला की जिंदगी, प्रसव के दौरान मौत

शामली

जनपद शामली में लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की मौत हो गई। जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नही है।

डॉक्टर की गैर मौजूदगी में अनट्रेंड लोगो ने उपचार दिया है और मौत होने के बाद जब परिजनों ने महिला को देखने की बात कही तो डॉक्टरों ने उन्हें महिला को देखने से मना कर दिया। हंगामा बढ़ता देख डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

महिला की मौत

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के अग्रवाल नर्सिंग होम का है जहां पर जलालाबाद के मोहल्ला मुंशीगंज के रहने वाले विक्रम सैनी की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव पीड़ा होने पर विक्रम ने अपनी पत्नी को शामली के थाना अध्यक्ष मंडी क्षेत्र के अग्रवाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पर डिलीवरी के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई।

डिलीवरी के दौरान महिला की मौत होने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों ने महिला को देखने की बात कही तो डॉक्टरों ने महिला के परिजनों को उसे देखने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद महिला के परिजनों ने पूरे घटना की सूचना अपने परिवार वालों को दी.

अगर ब्लॉक हो जाए आपका ई-वे बिल, तो अनब्लॉक करने का ये है तरीका

जिसके बाद मृतक महिला के परिवार के लोग अस्पताल में पहुंचे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टर नही थी और अनट्रेंड लोगो ने महिला को गलत उपचार दिया है जिस कारण महिला की मौत हुई है।

हंगामा होता देख डॉक्टरों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल मैं जुट गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया कि 112 नंबर से उन्हें सूचना मिली थी कि अस्पताल में कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है।

LIVE TV