शामली के आदर्श मंडी में बदमाशों के गिरोह का भंडाफोड़, 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार

REPORT:-PANKAJ MALIK/SHAMLI

शामली जनपद की एसओजी टीम व आदर्शमण्डी पुलिस ने शातिर बदमाश गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस को मुखबिर से बदमाशो के मूमेंट्स की खबर मिली थी. जिस पर एसओजी टीम व पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए शातिर छ: बदमाशो को धर दबोचा है.

पकड़े गए बदमाशो के कब्जे से टावर से चोरी किये गए बेटरे, गन्ना तोल केंद्र से चोरी किये बाँट सहित एक सेंट्रो कार व एक पिकअप गाड़ी बरामद की है. बदमाशो के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी मिले है.

बदमाश गिरफ्तार

पकड़े गए सभी बदमाश एक गैंग बनाकर काम करते है और चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते है. फिलहाल सभी बदमाशो को पुलिस ने जेल भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल मामला थाना आदर्शमण्डी का है. जहाँ पर एसओजी टीम व पुलिस को बदमाशों के होने की सूचना मिली थी.

जिस पर एसओजी व पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी की और छापेमारी के दौरान पुलिस ने शातिर छ: बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए सभी शातिर किस्म के बदमाश है,जो जनपद शामली सहित आसपास के जिलों में गैंग बनाकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.

मथुरा के कोसीकला में फ़िल्मी स्टाइल में पलटी कार, बाल बाल बचे सभी यात्री

अब तक के समय मे बदमाश कई टेलीफोन टावरों से बेटरी चोरी कर चुके है व कई गन्ना तोल के कांटो से बाँट उड़ा चुके है. जिनकी शिकायत पर पुलिस ने काम करते हुए शातिर बदमाश गैंग के छः सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशो के नाम हारून,आरिफ,सोनू,अनस,व समीर और हारून है.

पकड़े गए सभी आरोपी जनपद बागपत के अलग-अलग क्षेत्र के निवासी है. पकड़े गए बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में टावरों के बेटरे,गन्ना तोल केंद्र से चोरी किये गए बाँट व भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद किये है.फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियो को जेल भेज दिया है और आगे की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है ।

LIVE TV