आईपीएल- कोलकाता को एक और बड़ा झटका उथप्पा के बाद शाकिब हुए टीम से बाहर

शाकिब अल हसनकोलकाता। राष्ट्रीय प्रतिबद्धिताओं के कारण बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मैचों में कोलकाता नाइट राइर्ड्स के लिए नहीं खेल पाएंगे। वह अपनी टीम के साथ गुरुवार रात को त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए आयरलैंड रवाना होंगे।

यह भी पढ़े :-न्यूजीलैंड दौरे के लिए रानी के हाथों में महिला हॉकी टीम की कमान

शाकिब ने इस सीजन में कोलकाता के लिए केवल एक मैच खेला है, जो गुजरात के खिलाफ था।  आईपीएल-2014 में कोलकाता के लिए अहम भूमिका निभाने वाले शाकिब ने गुजरात के खिलाफ नाबाद रहकर एक रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर एक भी विकेट लेने में असफल रहे।

यह भी पढ़े :-समी फिट होते हैं तो वह प्राथमिक विकल्प : गांगुली

वर्तमान में आईपीएल की आठ टीमों की तालिका में कोलकाता 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम का सामना बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा।

LIVE TV