शाओमी ला रहा है MI Note 10 का दमदार स्मार्टफोन , जिसकी कीमत बेहद ही कम…

टेलिकॉम कंपनी ने भारत में अपना एक से बढ़कर स्मार्टफोन लांच किया हैं। बतादें की ग्राहकों को ये स्मार्टफोन बेहद पसंद भी आये हैं। देखा जाए तो शाओमी ने अपना MI का Note 10 लांच किया हिं. जिसकी कीमत बेहद ही कम मानी गई हैं। 

वहीं लोगों को इन दोनों वेरियंट्स में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इससे पहले नोट 10 सीरीज की कई रिपोर्ट्स लीक हुई थी, जिन्में फीचर और कीमत का पता चला था। वहीं, यह फोन सीसी9 प्रो का ग्लोबल वेरियंट भी है। इसके अलावा नोट 10 सीरीज में दमदार प्रोसेसर और बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।
वहीं कंपनी ने नोट 10 के छह जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की 549 यूरो (43,200 रुपये) और नोट 10 प्रो के आठ जीबी रैम +256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 649 यूरो (51,000 रुपये) रखी है। वहीं, ग्राहक इन दोनों फोन को ग्लेशियक व्हाइट, ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।
एमआई नोट 10 और नोट 10 प्रो इटली के ग्राहकों के लिए 15 नवंबर से उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी तरफ जर्मनी के ग्राहक इस फोन को 11 नवंबर से प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। फिलहाल, कंपनी ने दोनों फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। इससे पहले शाओमी ने मंगलवार को चीन में सीसी9 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
दरअसल दोनों फोन में केवल रैम और स्टोर का ही अंतर है। साथ ही कंपनी ने नोट 10 और नोट 10 प्रो के कैमरा में 7P और 8P स्पोर्ट्स लेंस दिया है। इसके साथ ही यूजर्स को 5x ऑप्टिकल जूम, 10x हाइब्रिड जूम, 50x डिजिटल जूम मिलेगा। वहीं, यूजर्स इन दोनों फोन से पोर्ट्रेट ब्लर एडजस्टमेंट, 4के वीडियो, स्लो-मोशन एचडी वीडियो और नाइट मोड जैसे फीचर्स के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
जहां कंपनी ने इन दोनों फोन में 6.47 इंच का कर्व्ड फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस सीरीज के फोन्स को ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट मिला है। वहीं, दोनों फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।
LIVE TV