शहीद डिप्टी एसपी जियाउल हक की पत्नी की सुरक्षा घटी

शहीदलखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रतापगढ़ के कुंडा में शहीद हुए डिप्टी एसपी जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद को दी गई अतिरिक्त सुरक्षा वापस ले ली है। पुलिस में विशेष कार्याधिकारी के पद पर कार्यरत परवीन आजाद के सुरक्षा दस्ते के आधा दर्जन जवानों को अलग किया गया है।

लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि एलआईयू की रिपोर्ट के बाद परवीन को दी गई स्कॉर्ट और गारद हटा ली गई है। अब उनकी सुरक्षा के लिए सिर्फ दो पुलिसकर्मी ही तैनात रहेंगे।

एसआई की हत्या का इनामी आरोपी गिरफ्तार

सुरक्षा समिति ने उन अधिकारियों की सुरक्षा की समीक्षा की, जिन्हें गनर के अलावा स्कॉर्ट व गारद दी गई है।

उन्होंने बताया कि समिति ने एलआईयू रिपोर्ट के आधार पर परवीन आजाद की सुरक्षा में लगी अतिरिक्त सुरक्षा को गैर जरूरी माना और उसके बाद उसे हटाने का निर्णय लिया है।

खुलासा : ब्लड बैंकों में जिंदगी के नाम पर बिक रहा ज़हर, चढ़वाने वाले की मौत तय

परवीन आजाद ने जान का खतरा बताते हुए लखनऊ की एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। लखनऊ की पुलिस लाइन के ट्रांजिस्ट होस्टल में रह रहीं परवीन आजाद को इसी साल फरवरी में वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली थी, बाद में उनकी सुरक्षा से चार पुलिसकर्मी हटा लिए गए थे।

LIVE TV