शहर के अस्पताल प्रबंधन पर इस जुर्म में मामला दर्ज, कोरोना बना काल…

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले बढते जा रहे हैं। यूपी में भी यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी लखनऊ में करोना के आठ और नए मामले सामने आए हैं। यूपी में इस वायरस से संक्रमित होने की संख्या बढ़कर 823 हो गई है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है।

सहारनपुर में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन और पुलिस बेहद सख्त है। लॉकडाउन के दौरान बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है। पुलिस ने दुकानदारों को भी हिदायत दी है। लॉकडाउन की राहत अवधि में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर और कस्बों के हॉटस्पॉट में कड़ा पहरा रहा। Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

आगरा के पारस अस्पताल के संचालक और प्रबंधक के खिलाफ थाना न्यू आगरा में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। इस अस्पताल के संपर्क में आए करीब 25 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल प्रबंधन पर सही सूचनाएं नहीं देने का आरोप लगा है।

महराजगंज के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। बीते दिनों कोरोना पॉ

सहारनपुर में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन और पुलिस बेहद सख्त है। लॉकडाउन के दौरान बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है। पुलिस ने दुकानदारों को भी हिदायत दी है। लॉकडाउन की राहत अवधि में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर और कस्बों के हॉटस्पॉट में कड़ा पहरा रहा।

लॉकडाउन की उड़ाई धज्जियां कर्नाटक के पूर्व CM कुमारस्वामी के बेटे की हुई शादी…

जिटिव मिले छह जमातियों की तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। आपको बता दें कि जमातियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद उनके परिजनों समेत 53 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया था। अब स्वास्थ्य विभाग उनके परिजनों की फिर से जांच कराएगा।

 

LIVE TV