डिस्प्ले बोर्ड में लिखे आएंगे शव-वाहन चालकों के मोबाइल नंबर

शव-वाहनलखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रत्येक सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सभी चिकित्सालयों के डिस्प्ले बोर्ड में शव-वाहन की उपलब्धता की स्थिति एवं शव वाहन का नंबर और वाहन चालक का मोबाइल नंबर डिस्प्ले बोर्ड में अंकित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को दिए हैं।

सामने आया किंगमेकर का प्लान B, भाजपा सहित नीतीश के चेहरे की उड़ी हवाइयां

सिंह ने कहा, “प्रदेश में शव वाहन की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी कई अस्पतालों में अमानवीय रुख अपनाते हुए मृतक के परिवार को यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इसके चलते मृतक के परिजन शवों को साइकिल या अन्य माध्यमों से सरकारी अस्पतालों से अपने गंतव्य स्थान तक ले जाते हैं, जिससे विभाग की छवि धूमिल होती है।”

अमरनाथ आतंकी हमला : मोदी के मंत्री ने कश्मीरियों की जमकर तारीफ की

स्वास्थ्य मंत्री ने समस्त संबंधित अधिकारियों को चिकित्सालयों में शव-वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने आगाह किया कि लापरवाही की स्थिति में जिले के संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से उत्तरदाई होंगे।

LIVE TV