अमरनाथ आतंकी हमला : मोदी के मंत्री ने कश्मीरियों की जमकर तारीफ की

अमरनाथनई दिल्ली। कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की। वार्ता के दौरान सिंह ने कश्मीर के लोगों की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब कश्मीर के सभी तबके के लोगों ने एक सुर में इस हमले की निंदा की। बता दें कि राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर कश्मीरियत की तारीफ की थी, जिसके बाद एक टि्वटर यूजर ने उनपर हमला बोलते हुए यह कहा था कि गृह मंत्री को आतंकियों को सजा दिलवाने पर फोकस करना चाहिए। इसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा था कि सारे कश्मीरी आतंकी नहीं होते।

जितेंद्र सिंह साथ ही यह भरोसा दिलाया कि हमले को लेकर किसी भी सुरक्षा संबंधित चूक की समीक्षा भी होगी। उन्होंने कहा कि आतंकियों की हरकत से कोई असर पड़ने वाला नहीं है और यात्रा पहले की तरह ही जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: लालू ने साधा सीएम नीतीश पर निशाना, कहा- तेजस्वी इनकी कृपा से डेप्युटी सीएम नहीं बने

राजनाथ के बयान की तारीफ करते हुए जितेंद्र सिंह ने भी कहा कि कश्मीर बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया जैसा कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश की जा रही है। जितेंद्र सिंह ने हाल के सालों में कश्मीरी युवाओं के पढ़ाई के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि न केवल बड़े पैमाने पर आईएएस, बल्कि दसवीं दर्जे के टॉपर्स भी राज्य से आगे आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में बारिश का दौर जारी, तापमान में भारी गिरावट

उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। जितेंद्र सिंह ने जोर दिया कि कश्मीर की दूसरी छवि भी पेश की जानी चाहिए। अगर यहां सैलानी खुश हैं तो वो भी मीडिया को दिखाना चाहिए। सिंह के मुताबिक, कश्मीर के हर हलचल का असर पूरे देश पर पड़ता है।

LIVE TV