शर्मसार! पति किडनैपिंग-गैंगरेप की शिकायत दर्ज़ करवाने पर यूपी पुलिस ने बुरी तरह युवक को पीटा…

ये पहली ख़बर हैं जिसमे आरोपी पुलिस है. स्पेसिफिकली, UP पुलिस. 41 साल के एक दलित का इल्ज़ाम है कि वो पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाने गए थे. मगर कंप्लेंट लिखने की जगह पुलिस ने उन्हें ही मारा-पीटा. ये घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की है.

 

बतादें की पति और पत्नी दोनों बुलंदशहर के रहने वाले हैं. 5 जुलाई की रात वो बाइक से अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे. आरोप है कि रास्ते में अलीगढ़-कानपुर हाई वे पर कार में आए तीन लोगों ने महिला का अपहरण कर लिया.

अब नहीं बच पाएंगे मोबाइल चोर, अब ऐसे मिलेगा खोया हुआ मोबाइल

जहां ये वारदात जिस जगह पर हुई, वो इलाका मैनपुरी में आता है. पति इसकी शिकायत करने मैनपुरी के बिछवा थाने पहुंचा. वहां पुलिसवालों ने मदद करने की जगह उल्टा उसके ऊपर ही आरोप लगाया कि वो झूठा मामला लिखवा रहा है.

लेकिन इसके तकरीबन पांच घंटे बाद महिला खुद पुलिस थाने पहुंची. उसका कहना था कि किडनैप करने वालों ने उसके साथ गैंगरेप किया. फिर उसके गहने लूटकर उसे एटा जिले में कहीं सड़क पर फेंककर चले गए.

दरअसल 6 जुलाई को पति की शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ किडनैपिंग, गैंगरेप और लूटपाट का केस दर्ज़ कर लिया गया. ये FIR मैनपुरी के ही कुरावाली थाने में दर्ज़ हुई. FIR लिखे जाने के पहले पुलिस की तरफ से क्या कुछ हुआ था, ये मामला भी सामने आया. इसके बाद 7 जुलाई को संबंधित थाने के प्रभारी रजनीश पाल सिंह समेत दो कॉन्स्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है.

 

LIVE TV