
संवाददाता- अनिल वर्मा
देहरादून। लक्सर कोतवाली के पथरी थाना क्षेत्र की फेरूपुर चौकी में पुलिस के सामने महिला आंसू बहाती रही। अपने पति की रिहाई की गुहार लगाती रही।
लेकिन फेरूपुर पुलिस शराब के नशे में रात भर मस्त रही। महिला के आंसुओं का कोई असर नहीं हुआ। आपको बता दें कि बृहस्पतिवार देर रात बिशनर कुंडी की एक महिला फेरुपुर चौकी के सामने अपने 4 मासूम बच्चों के साथ रात्रि 11 बजे तक पुलिस के सामने रोती रही।
गिड़गिडाती रही मगर पुलिस ने एक ना सुनी महिला से बात करने पर महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसे गाली गलौज कर रहा था तभी महिला की जेठानी ने गाली गलौज खुद पर मानते हुए 100 नंबर पर फोन कर दिया जिसे फेरूपुर पुलिस महिला के पति युवक को उठा लाई।
महिला ने बताया कि उसकी जेठानी और उसका देवर पहले से ही उसके साथ गाली गलौज छेड़छाड़ व मारपीट करता है जिस की तहरीर उसने फेरुपुर चौकी को भी दी है लेकिन फेरुपुर चौकी उस तहरीर को नहीं ले रही और शराब के नशे में धुत उसके पति को उठा लाए।
न्यूज चैनल के संवाददाता ने इस मामले में जानकारी जुटानी चाही तो चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर शराब के नशे में धुत संवाददाता का हाथ पकड़कर चौकी से बाहर ले आया और बोला की हमें कोई जानकारी नहीं देनी जो भी जानकारी लेनी है इसी महिला से लो।
वहीं चौकी में तैनात एक कॉन्स्टेबल बोला कि इस महिला को खाना भी खिलाओ पुलिस से कोई जानकारी लेने की जरूरत नहीं है जो भी जानकारी लेनी है इस महिला से लो।
संवाददाता ने इस पूरे मामले की जानकारी लक्सर सीओ राजन सिंह को दी तब जाकर महिला को इंसाफ मिला। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने पीड़ित महिला के साथ उसके देवर द्वारा यह जा की जा रही मारपीट व छेड़छाड़ की रिपोर्ट अभी तक भी दर्ज नहीं की गई। फेरुपुर चौकी के चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर का शराब पीकर संवाददाता से बदतमीजी करने का यह पहला मामला नहीं है।
ब्लैकहैड हटाने में मददगार ‘नीम का तेल’, जानें इसका विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल
इससे पहले भी देवेंद्र तोमर साहब क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नसीम अंसारी से भी बदतमीजी कर चुके हैं और ऑन डयूटी शराब के नशे में चूर रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हैं। इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी है कोई एक्शन नहीं ले रहा।