REPORT- RAJ SAINI/JAUNPUR
जौनपुर में एक भाई ने अपने भाई को पीट -पीट कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुची पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. मामला लाईन बाजार थाना क्षेत्र के बिरहदपुर गाँव का है.
पुलिस को माने तो लाईन बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला कमलेश विश्वकर्मा शराब पिता था.
शराब के नशे में वो आये दिन अपने परिजनों के साथ मार पीट करता था | बुधवार की रात कमलेश और उसके भाई संदीप में इसी बात को लेकर विवाद हुआ.
श्रावणी अमावस्या के दिन मन्दाकिनी स्नान के लिए पहुंचे हजारों श्रृद्धालु
विवाद इतना बढ़ा की संदीप ने अपने भाई कमलेश को पीट -पीट कर मौत के घाट उतार दिया और शव को गटर में फेंक दिया.
इस मामले में माँ की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.