शराबी पिता ने अपनी ही बेटी को किया आग के हवाले, बेटी को बचाने में बुरी तरह झुलसी माँ
REPORT- रूपेश श्रीवास्तव/AYODHYA
बेटियां कंही भी सुरक्षित नहीं है चाहे वह घर हो या फिर बाहर। आग के हवाले होना उनकी नियति बनती जा रही है। जहां एक पिता अपनी पुत्री के हाथ पीले कर अपने आप को सौभाग्यशाली समझता है वही अयोध्या में एक कलयुगी पिता ने अपनी पुत्री को ही आग के हवाले कर दिया। पुत्री पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी। शराब के नशे में पिता ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री नंदनी को उस समय आग के हवाले किया जब वह अपनी पत्नी को आग लगाने जा रहा था लेकिन एक पुत्री अपनी मां को बचाने के लिए सामने आई और पूरा का पूरा डीजल अपने शरीर पर रोक लिया।
शराब के नशे में पिता ने पुत्री को ही आग के हवाले कर दिया। पुत्री ने अपनी मां को तो बाल-बाल बचा लिया लेकिन खुद को नहीं बचा पाई और लगभग 80% जल गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे नाजुक हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। लखनऊ ट्रामा सेंटर में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामला थाना कैंट के हाशापुर गांव का है।
देर रात नेतराम शराब पीकर अपने घर आया और अपनी पत्नी से पैसे मांगने लगा। दरअसल शराबी पति से अपनी गृहस्थी बचाने के लिए पत्नी पैसे अपने पास रखती थी।कुछ दिन पूर्व पत्नी ने अपनी जमीन बेची थी जिसके पैसे भी उसी के पास थे।शुक्रवार की देर रात जब शराब पीकर पति नेतराम वापस लौटा और शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांगने लगा।
भारत में Carnival MPV लांच की तैयारी में Kia Motors, इनोवा क्रिस्टा को देगी कड़ी टक्कर
जब पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो घर में रखें डीजल का डिब्बा उठाकर अपनी पत्नी पर डीजल छिड़कने लगा लेकिन जैसे ही यह बात उसकी बेटी नंदिनी को मालूम हुई तो तुरंत अपनी मां को बचाने के लिए ढाल बन गई और सारा का सारा डीजल उसके बदन पर आ गिरा। कलयुग पिता ने माचिस जलाकर तीली उसके बदन पर फेंक दी और फिर देखते ही देखते उसकी बेटी आग की लपटों से घिर गई।चीख पुकार मचने पर पड़ोसियों ने आग बुझाया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसी हुई पुत्री को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस दौरान मौका पाकर आरोपी कलयुगी पिता नेतराम फरार हो गया। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है।