शबाना आज़मी बनी लॉकडाउन में जरुरतमंदों के लिए मसीहा, दस लाख से ज्यादा लोगों की कर चुकीं मदद

नोवल कोरोना वायरस के फैलने से लॉकडाउन अभी भी जारी है और आगे कब तक रहेगा यह किसी को नहीं पता. ऐसे में कई लोगों को अलग-अलग मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा मुश्किल गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है। हालांकि सरकार अपनी तरफ से इनके परिवार की मदद कर रही है। इस बीच कई बॉलीवुड स्टार्स भी मसीहा बनकर इनकी सहायता को आगे आए हैं.

 

shabana azmi

 

बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी भी इस मुश्किल वक्त में आगे बढ़कर गरीबों की मदद कर रही हैं। फिल्मों के अलावा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं शबाना आजमी ने ट्वीट कर बताया कि वो अभी तक पूरे देश में दस लाख से ज्यादा लोगों की मदद कर चुकी हैं।

 

शबाना आजमी ने ट्वीट किया, ‘मैं एक्शन इंडिया के साथ साझेदारी कर गौरवान्वित और आभारी हूं, जिनकी वजह से 21 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 172 जिलों में दस लाख से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंची। हमने राहत उपायों के रूप में कच्चा राशन, बना हुआ खाना और स्वच्छता उत्पादों को प्रदान किया है। सभी योगदानकर्ताओं को धन्यवाद।’

 

बीते दिनों मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपियों पर शबाना आजमी भड़क गई थीं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, कोविड-19 संकट से हम देर-सबेर उबर ही जाएंगे। भयावह यह है कि डॉक्टरों और नर्सों पर वह लोगों हमले कर रहे हैं, जिन्हें वह बचाने की कोशिश कर रहे हैं। डर से नफरत पैदा होती है, और नफरत से और ज्यादा नफरत। मैं आप लोगों से प्रार्थना करती हूं नफरत की जगह मानवीयता को लेने दें और अपने नायकों को सलाम करें…’

 

 

शबाना आजमी इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जागरुक कर रही हैं। साथ ही उनके पति और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर भी लगातार लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं।

 

LIVE TV