शबनम का प्रेमी जेल में सिर्फ इस एक शख्स से करता है मुलाकात, परिजनों से भी नहीं होती भेंट

यूपी के अमरोहा जिले के बावनखेड़ी नरसंहार का आरोपी सलीम इन दिनों प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है। सलीम को लेकर एक बात सामने आई है कि वह जेल में सिर्फ एक शख्स से ही मुलाकात करता है, इसके अलावा वह किसी से भी नहीं मिलता। सलीम हिंदी साहित्य की किताबें पढ़कर अपना समय काटता है। जेल के अंदर वह फर्नीचर बनाने का काम कर रहा है। वह यह काफी बेहतर तरीके से करता है।

प्रयागराज की नैनी जेल में बंद सलीम ज्यादातर बड़े साहित्यकारों की किताबें पढ़ता है। उसे धार्मिक ग्रंथ कुरान भी उपलब्ध करवाई गयी है। आपको बता दें कि सलीम और उसकी प्रेमिका शबनम को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। सलीम ने प्रेमिका के साथ मिलकर ही उसके परिवार के 7 लोगों की निर्ममता से मौत के घाट उतारा था।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनी जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किए जाने के बाद सलीम का किताबों के प्रति बढ़ गया। वह अपना समय काटने के लिए किताबें पढ़ रहा है। उसकी मांग के बाद पुस्तकालय में मौजूद किताबें उपलब्ध करा दी जाती हैं।

घटना के बाद परिजनों द्वारा मुंहमोड़ लेने के बाद सलीम उन्हें भूल चुका है। वह सिर्फ अपने वकील से ही बात करता है। पिछले 2 साल से उसकी कोई मुलाकात नहीं हुई। नैनी जेल आने के बाद उसके पिता उससे मिलने आए। इसके बाद उन्होंने आना बंद कर दिया।

LIVE TV