अपने गुस्से पर काबू कर लें तो इनसे बेहतर और कोई नहीं

हमारे जीवन में जिस तरह से नंबरों का प्रभाव पड़ता है ठीक उसी तरह से दिनों का भी असर जीवन और व्यक्तित्व पर होता है। हर दिन के कुछ विशेष गुण या प्रभाव उस दिन जन्म लेने वाले जातको में दिखाई देते हैं। रोज ही लाखों बच्चे जन्म लेते हैं। उनकी तारीख और दिन के हिसाब से भविष्य का निर्धारण होता है। साथ ही उसके गुणों के बारे में भी पता चलता है। हर दिन का अपना महत्व होता है। आज हम आपको बताएंगे कि रविवार को जन्मे लोग कैसे होते हैं।

शिशु

स्वभाव

शनिवार को जन्मे जातकों का स्वभाव सबसे अलग होता है। उनका हंसमुख स्वभाव सबको अपनी ओर खींच ही लोता है। इनके जीवन में चाहे कितने भी उतार-चढ़ाव आए यह हर परिस्थितियों को खुद पर हावी नहीं होने देते है। यह लोग प्राय: गंभीर और क्रोधी स्वभाव के होते है।

हंसमुख

शनिवार को जन्मे लोग अक्सर छोटी-मोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं और लड़ लेते हैं। लेकिन अपनी एक हंसी से बड़ी से बड़ी दुश्मनी को भूला देने का भी दम रखते हैं। यह लोग कभी कभी जरूरत से ज्यादा ही सोचते हैं। इस वजह से इनके कई कामों में रुकावत भी आती है। जीवन के हर फैसले बड़े ही सोच और समझ कर करते हैं। यह लोग अपनी मंजिल पर पहुंचने का रास्ता खुद ही बना लेते हैं।

2018/11/25 सिर से पैर तक की हर छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज है इसके पास

पहचान

यह काफी बुद्धिमान और बिजनेस माइंडेड होते हैं, इन्हें हर चीज में परफेक्ट बनने की चाह होती है। पैसों की कद्र इन्हें अच्छे से करनी आती है। यह भरी भीड़ में भी अपनी अलग पहचान बना के चलते हैं।

गुस्सा

जो लोग शनिवार को जन्म लेते हैं उनके अंदर गुस्सा बहुत होता है। गुस्से के कारण कई बार उनको कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ जाता है। यह दिल के बहुत साफ होते हैं लेकिन कुछ कारणों की वजह से इनके ज्यादा दोस्त नहीं बन पाते हैं। यह स्वभाव से बुरे नहीं होते लेकिन अगर परिस्थितियां साथ ना दें तो अनैतिक कार्य करने से भी पीछे नहीं हटते।

प्यार

प्यार के मामले में यह लोग थोड़े शर्मिले होते हैं। इन्हें किसी से प्यार का इजहार करने में बहुत समस्या होती है य यू कहूं कि यह अपने दिल की बीत अपने दिल में ही रख लेते हैं। अपना जीवन साथी चुनने में बड़ी समय लेते हैं। दिमाग के स्थान पर दिल से फैसला करते हैं।

गजब… इस शख्स ने नेलपॉलिश लगाने के लिए छोड़ दी 25 लाख की नौकरी

करियर

इसमें कोई शक नहीं है कि शनिवार को जन्में लोग अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करते हैं। टेक्निकल या आईटी फिल्ड में कार्य करने इनके लिए हमेशा लाभदायक साबित हो सकता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार के व्यापार में इनका सिक्का अवश्य चलता है।

अपने गुस्से पर काबू रखकर और रिश्तों में शक से दूर रहकर यह एक बेहतर और खुशहाल जीवन की तरफ अग्रसर रह सकते हैं।

 

LIVE TV