शओमी ने लांच किया नया स्मार्टफोन Redmi Y3, 32 मेगापिक्सेल का कैमरा बना खासियत

रेडमी नोट 7 प्रो को भारत में 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च करने के बाद शाओमी अब जल्द ही एक और बड़ा धमाल करने जा रही है। रेडमी वाय2 फोन के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि जब वह भारत में लॉन्च हुआ था तो रेडमी वाय2 कंपनी का सबसे सस्ता डुअल रियर कैमरे वाला फोन था, वहीं अब कंपनी रेडमी वाय3 लॉन्च करने को तैयार है।

रेडमी y3

शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने रेडमी वाय3 के फ्रंट कैमरे की एक झलक भी दिखाई है।

मनु कुमार जैन के ट्वीट से पता चलता है कि रेडमी वाय3 को 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा, हालांकि जैन ने फोन की लॉन्चिंग की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि शाओमी ने रेडमी वाय सीरीज को सेल्फी के शौकीनों के लिए पेश किया है। रेडमी वाय सीरीज के तहत पहली बार भारत में रेडमी वाय1 को लॉन्च किया गया था।

भारत में लांच हुई Porsche 911 carrera S, देखें इसकी कीमत और खासियत

वहीं अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी वाय3 में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रेडमी वाय3 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिलेगा।

LIVE TV