शंकर सिंह वाघेला के मास्‍टर स्‍ट्रोक पर कांग्रेस चारों खाने चित, BJP को होंगे 5 बड़े फायदे  

शंकर सिंह वाघेलाअहमदाबाद। गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह ने नया कठोर कदम उठा लिया है। उन्‍होंने कांग्रेस से इस्‍तीफा देने की धमकी दे दी है। इस कदम से कई सवाल उठ रहे हैं। सवाल पूछा जा रहा है कि वाघेला का अगला कदम क्या होगा? क्या वह कांग्रेस पार्टी छोड़ देंगे? या क्या वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे? या फिर वो किसी और दल का दामन थाम लेंगे?

दरअसल वाघेला गांधीनगर में अपने समर्थकों का आज एक बड़ा सम्मेलन करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक वो इस सम्मेलन में राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर सकते हैं। वाघेला कल दिल्ली में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से भी मिल चुके हैं। हालांकि उनकी इस मुलाकात के मायने अब तक साफ नहीं हैं।

कांग्रेस को होगा भारी नुकसान

वाघेला के अगले कदम पर जो भी सवाल हो, लेकिन एक बात साफ है कि उनके संभावित नए फैसले से कांग्रेस का भारी नुकसान हो सकता है।

NCP-JDU विधायकों को भी दिया न्योता

वाघेला आज अपने जन्मदिन पर सम-संवेदना समारंभ के नाम से एक बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। वाघेला ने इस सम्मेलन में कांग्रेस के सभी विधायकों के अलावा एनसीपी के दो और जेडीयू के एक विधायक को भी न्योता दिया है। लेकिन उन्होंने ये खुलासा नहीं किया कि इस समारोह में वो क्या एलान करने वाले हैं।

वाघेला ने नहीं खोले अपने पत्‍ते

  • शंकर सिंह वाघेला ने कहा, ‘’आप पूछना चाहते होंगे कि मैं वहां क्या बोलूंगा। लेकिन ये बात मैं सही वक्त आने से पहले नहीं बताऊंगा।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का ऐलान, पीसीएफ खरीदेगा 10 लाख मीट्रक टन धान

  • जैसे नरेन्द्र मोदी ने मेरे कान में क्या कहा, अगर ये सबको बताना होता तो सार्वजनिक तौर पर नहीं कहते? कान में कहने का मतलब ही है कि वो बात सबको बताने की नहीं है। इसी तरह सम्मेलन में मुझे जो कहना है वो उसी समय बताऊंगा।’’

कांग्रेस से नाराज हैं वाघेला

वाघेला पहले से ही कांग्रेस नाराज हैं। 15 दिन पहले उन्होने गांधीनगर में एक सम्मेलन किया था, जिसमें कांग्रेस के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। आज के सम्मेलन में अगर उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया तो दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा।

गुजरात में बढ़ेगी कांग्रेस की मुश्किल

  • कयास ये भी हैं कि वाघेला के संन्यास लेने पर कुछ कांग्रेस विधायक भी उनके समर्थन में पार्टी छोड़ सकते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में गुजरात कांग्रेस के कुछ विधायकों ने रामनाथ कोविंद को वोट दिया है। अगले महीने गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने है।
  • इनमें एक सीट कांग्रेस कोटे की है। कांग्रेस को जीत के लिए 47 विधायकों का समर्थन चाहिए। राज्य में पार्टी के 57 विधायक हैं, लेकिन वाघेला समर्थक विधायकों ने साथ छोड़ा तो कांग्रेस के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो सकती है।
LIVE TV