योगी सरकार का ऐलान, पीसीएफ खरीदेगा 10 लाख मीट्रक टन धान

मुकुट बिहारी वर्मालखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने गुरुवार को कहा कि कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (पीसीएफ) ने वर्ष 2017-18 के अंतर्गत 10 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है। पीसीएफ इसके लिए 1200 क्रय केंद्र खोलेगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में पीसीएफ द्वारा नौ लाख मीट्रिक टन धान खरीदने के लक्ष्य के सापेक्ष 1,75617 मीट्रिक टन धान खरीदा गया था।

केशव प्रसाद मौर्य : कोविंद की विजय अंत्योदय की जीत

वर्मा ने कहा, “भारत सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर हर जिले में जिला अधिकारी द्वारा चयनित सहकारी समितियों एवं पीसीएफ कृषक सेवा केंद्रों को क्रय केंद्र के रूप में क्रियान्वित कर सीधे किसानों से धान की खरीद कर भारतीय खाद्य निगम/खाद्य विभाग को चावल की आपूर्ति की जाती है।”

युवक की हत्या का 1 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

सहकारिता मंत्री ने बताया, “विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि धान खरीद हेतु जनपैदावार लक्ष्य इस प्रकार निर्धारित किया जाए कि उसकी पूर्ति हो सके। धान खरीद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत/सम्मानित भी किया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पीसीयू द्वारा भी चालू वर्ष में धान खरीद की जाएगी।

LIVE TV