यूपी में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां, सोशल मीडिया पर धार्मिक विवाद पैदा करने की कोशिश

व्हाट्सऐप पर धार्मिकगोंडा। व्हाट्सऐप पर धार्मिक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में ज़िला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

व्हाट्सऐप पर धार्मिक टिप्पणी

मामला वज़ीरगंज के हथिनाग स्थित शीतला प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज का है। “स्वीप गोण्डा” नाम से शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे एक व्हाट्सएप ग्रुप पर ये मैसेज सेंड किया गया। इस विद्यालय के नाम मोबाइल नम्बर 9984948296 से पंजीकृत आईड़ी से एक धर्म विशेष के विरुद्ध बेहद आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया।

इसे ग्रुप के एडमिन ज़िला विद्यालय निरीक्षक रवि यादव ने काफी गम्भीरता से लिया। इस पोस्ट को साम्प्रदायिक सौहार्द को मिटाने, समुदाय विशेष को भड़काने तथा चुनाव प्रभावित करने की साज़िश मानते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी।

उन्होंने विद्यालय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। संगीन धाराओं में एफआईआर दर्जकर पुलिस विद्यालय के नाम से दिखाए गए मोबाइल नम्बर की तहकीकात में जुट गयी है।

पुलिस यह पता लगा रही है कि मोबाइल नम्बर किस व्यक्ति का है और उस शख्स का विद्यालय प्रबन्धतंत्र में क्या स्थान है।

ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को संकलित करने के बाद पुलिस अपनी जांच व कार्यवाही की दिशा व लक्ष्य को निर्धारित करेगी।

फिलहाल चुनावी सरगर्मियों के वातावरण में शिक्षा विभाग के सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप पर इस तरह की सम्प्रदाय विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट, ज़िले की शान्ति व्ययवस्था व पांचवे चरण में 27 फरवरी को होने वाले मतदान को प्रभावित करने के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

LIVE TV