व्हाट्सएप यूजर्स के लिए फिर से आई बुरी खबर, आप भी हैं शामिल…

इंस्टेंट मेसेंजर एप व्हाट्सएप ने भारत के बाद पूरी दुनिया के उपभोक्ताओं के लिए एक संदेश पांच लोगों को ही भेजने की सीमा तय कर दी है।

मेसेंजर एप ने जुलाई में भारतीय उपभोक्ताओं के लिए यह सीमा निर्धारित की थी ताकि अफवाहों और फर्जी खबरों के प्रसार पर अंकुश लग सके।

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए फिर से आई बुरी खबर,

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने सोमवार को एक ब्लॉग में लिखा कि इससे व्हाट्सएप उपभोक्ता किसी संदेश को अपने करीबियों को ही भेजेंगे।

एप ने नए वर्जन को नई सीमा के मुताबिक अपडेट कर दिया है। पहले व्हाट्सएप उपभोक्ता एक संदेश 20 लोगों को भेज सकते थे।

दुनिया भर में व्हाट्सएप के 1.5 अरब उपभोक्ता हैं। इनमें सबसे ज्यादा उपभोक्ता भारत, ब्राजील और इंडोनेशिया में हैं।

कहीं कट तो नहीं गया Voter List से आपका नाम, 2 मिनट में ऐसे चेक करें…

व्हाट्सएप ने बताया कि सीमा निर्धारित करने के बाद परीक्षण अवधि के दौरान संदेश फारवर्ड करने की संख में 25 फीसदी कमी दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने अफवाहों और फर्जी खबरों के फैलने को लेकर कंपनी को काफी लताड़ लगाई थी। साथ ही ठोस कदम नहीं उठाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।

LIVE TV