वोडाफोन ला रहा हैं दमदार ऑफर , ग्राहकों को मिलेगा रोज 2GB डाटा…

भारत में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों बढ़कर एक आकर्षक प्लान उपलब्ध कराया हैं। बतादे की इस वार वोडाफोन एक जबरदस्त प्लान लेकर आ रहा हैं।

खबरों के मुताबिक वोडाफोन (Vodafone) ने भारतीय बाजार में 229 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उतार दिया है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में डाटा और कॉलिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही कंपनी के 229 वाले रिचार्ज पैक से रिलायंस जियो के हाल ही में लॉन्च हुए ऑल इन वन और एयरटेल जैसी कंपनियों के डाटा प्लान को कड़ी चुनौती मिलेगी।

आपको बता दें कि जियो ने यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और आईयूसी मिनट दिए हैं। तो वही दूसरी तरफ वोडाफोन ने भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस जैसी सुविधाएं दी हैं।

दरअसल कंपनी अपने ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और रोमिंग की सुविधा देगी। साथ ही उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स वोडाफोन प्ले एप, लाइव टीवी और शानदार कॉन्टेंट को एक्सेस कर सकेंगे। वहीं, इस प्लान की अवधि 28 दिनों की है।

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा दे रहा है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, वोडाफोन की तरह इस रिचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की है।

वहीं जियो और वोडाफोन के रिचार्ज प्लान की बात करें तो यूजर्स को दोनों बराबर डाटा और एसएमएस की सुविधा मिल रही है। लेकिन 7 रुपये ज्यादा देकर यूजर्स वोडाफोन के प्लान के माध्यम से सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। वही दूसरी तरफ एयरटेल ने अब तक दोनों कंपनियों को टक्कर देने के लिए कोई भी प्रीपेड प्लान भारतीय टेलीकॉम बाजार में नहीं उतारा है।

LIVE TV