वोटरों को लुभाने के लिए असम सरकार करेगी सोने की बारिश, तो MP में बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता…

लोकसभा चुनाव होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी प्राथमिकताएं तय कर दी हैं जिनसे कि वह मतदाताओं को लुभा सकें। केंद्र और राज्य सरकार लोगों को लुभाने के लिए कई तरह की घोषणाएं कर रही हैं।

जिसमें किसानों की कर्जमाफी से लेकर कृषकों को आय सहायता देने और बेरोजगारों को भत्ता देने से लेकर सोना देना तक शामिल है।

वोटर्स

भाजपा के शासन वाली असम सरकार में वित्तमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने बुधवार को 38,000 रुपये की कीमत तक सोना देने की घोषणा की।

यह सोना उन दुल्हनों को दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम होगी।

उन्होंने उन लड़कियों को ई-बाइक देने का भी वादा किया है जो उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी लेकर आएंगी। इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष में शिक्षा ऋण पर 50,000 रुपये तक की वन टाइम सब्सिडी मिलेगी।

गुरुवार को मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने बेरोजगारों के लिए प्रति महीने 4,000 रुपये का भत्ता देने की घोषणा की। राजस्थान में यह राशि 3,000 से 3,500 रुपये है।

UP का सबसे बड़ा बजट आज, करीब पौने 5 लाख करोड़ की मिलेगी सौगात…

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार एक योजना की घोषणा करने वाली है जिसमें शहरी युवाओं को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी।

यह वादा मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस पर किया है। कांग्रेस के शासन में वृद्धों को मिलने वाली पेंशन को 300 से बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है।

इन तीनों ही फैसलों को मंगलवार को मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री की हरी झंडी मिल गई है।

LIVE TV