‘वोटकटवा’ कहने पर भड़के चिराग पासवान, नीतिश पर पलटवार कर कही ये बड़ी बात

प्रकाश मिश्रा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी एक दुसरे पर अरोप लगाना शुरू कर दी है। इसी बीच एनडीए से अलग हुई एलजेपी के बगावती तेवर मुख्यमंत्री नितीश कुमार को लेकर जारी है। इसी क्रम में एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने नितीश कुमार को युवा विरोधी बताया है और कहा है कि मुख्यमंत्री रोजगार के अवसर देना तो दूर ,चर्चा तक नहीं करते हैं.


चिराग ने कहा ‘ मेरा मानना है कि बिहार के सीएम ने नीतियों को लागु करना बंद कर दिया और संतृप्त हो गए। उन्होंने युवा नेताओं को ख़ारिज कर दिया,उन्हें अनुभवहीन कहा लेकिन खुद को जेपी आंदोलन के दौरान एक युवा कार्यकर्त्ता के रूप में शुरू किया। हम बिहार के लिए भी जागरूक हैं और सोच सकते हैं। राज्य ने उन्हें पहले ही 15 साल दिए.’

एलजेपी नेता ने आगे कहा ‘मुझे मोदी जी का सम्मान क्यों नहीं करना चाहिए। मेरे पिता के आईसीयू में भर्ती होने के दौरान केवल उन्होंने मुझे समर्थन दिया। सीएम एलजेपी और बीजेपी के बीच दुरी और शपथ को चित्रित करने के लिए उत्सुक हैं। मैं यह कहकर इस डर को दूर करना चाहूंगा कि मैं प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं की आलोचना का स्वागत करता हूँ.’

वही हनुमान वाले बयां पर चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दिल में हैं। जब मैं पापा के आईसीयू के बहार खड़ा रहता था तो उनका दिन में 2 बार फ़ोन आता था। ये मेरे व्यक्तिगत आस्था का सवाल है। पीएम मेरे दिल में हैं और रहेंगे। उन्ही से प्रेरणा लेकर मैंने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का ऐलान किया है.

चिराग ने कहा कि मेरे दिल में अगर प्रधानमंत्री है तो मुख्यमंत्री तमाम कोशिश कर लें ,वह खत्म नहीं होने वाली है। मेरे ख्याल से सीएम ने तमाम प्रचार अभियान में इसी को बता दिया सभी मेरी आलोचना करें। लेकिन मेरी विनती है सभी से कि मेरी जितनी आलोचना करें ,पर मेरी पार्टी जो की माँ के सामान होती है,जिसे पिता जी ने बनाया है ,उसको वोट कटवा पार्टी का नाम न दें। वोट कटवा पार्टी कहना मेरे दिवंगत पिता जी का अपमान होगा.

दरअसल ,बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर तक ने एलजेपी को बिहार में वोट कटवा पार्टी कहा है। बीजेपी का कहना है कि एलजेपी बिहार में एनडीए से बाहर है और वह बिहार में सिर्फ एक वोट कटवा पार्टी है।

LIVE TV