वोकल फॉर लोकल : पीएम मोदी आज करेंगे पहले भारत खिलौना मेले का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पहले भारत खिलौना मेला(द इंडिया टॉय फेयर 2021) का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। आत्मनिर्भर भारत अभियान में वोकल फॉर लोकल के तहत देश को खिलौना निर्माण का वैश्विक हब बनाने के मकसद से शिक्षा मंत्रालय, महिला व बाल विकास मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं।

इसमें अभी तक 10 लाख से भी अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। छात्र इस प्रतियोगिता के माध्यम से खेल और पढ़ाई आदि के लिए खिलौने, डिजाइन और तकनीक तैयार करेंगे। इसमें विजेताओं को 50 लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत छठीं कक्षा से छात्रों का कौशल विकास समेत छोटे कारिगरों के साथ मिलर इंटर्नशिप करने के तहत इशमें काम करने को मिलेगा।

वहीं आत्मनिर्भर भारत के तहत भारतीय छात्र अब अपनी सोच, हुनर और तकनीकि से अंतरराष्ट्रिय खिलौना बाजार में भारतीय मार्केट को मजबूती देंगे। इसके तहत पॉलिसी मेकर, पेरेंट्स, स्टार्टअप, छात्र, इंडस्ट्री आदि सभी को एक साथ एक मंच पर मिलकर काम करना होगा।

LIVE TV