WhatsApp का ये नया फीचर आपको कर सकता है शर्मिंदा, वो भी ऐसे

वॉट्सऐप अपने नए-नए फीचर्स से यूजर्स अपडेट करता रहता है। लेकिन इसबार का नया फीचर बेहद ही अलग तरीके का है। जिसके तहत आप नोटिफिकेशन पैनल में ही वीडियो प्रिव्यू देख सकेंगे।

WhatsApp

फिलहाल, आपके पास कोई वीडियो भेजता है, तो नोटिफिकेशन में वीडियो स्नैपशॉट दिखता है।

WAbetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर iOS यूजर्स के लिए है और जिनके पास 2.18.102.5 वर्जन इंस्टॉल्ड है। वो इसे यूज कर सकते हैं।

हालांकि, ये बीटा टेस्टिंग में ही इसलिए ये फीचर सभी के पास नहीं पहुंचा है। जल्द ही अपडेट के बाद ये फीचर सभी iOS यूजर्स को दिया जाएगा।

लेकिन इस फीचर से हो सकती है दिक्कत

WhatsApp के इस नए अपडेट के बाद कई लोगों को समय-समय पर शर्मिंदा होना पड़ सकता है। कई बार आपके पास पर्सनल और संवेदनशील वीडियो कॉन्टेंट भेजे जाते हैं जिसे आप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते।

लेकिन इस फीचर के बाद नोटिफिकेशन पैनल में ही वो वीडियो कुछ समय के लिए प्रिव्यू के तौर पर प्ले होगा। यहां तक की अगर आपने नोटिफिकेशन ऑन रखा है, तो लॉक स्क्रीन पर भी टैप करके वीडियो प्रिव्यू देखे जा सकेंगे।

आप चाहें तो सेटिंग्स में से इस फीचर रेस्ट्रिक्ट कर सकते हैं। ताकि नोटिफिकेशन में वीडियो प्रिव्यू न हो। इसके अलावा वॉट्सऐप में ऑटो डाउनलोड डिसेबल करने का भी ऑप्शन है जिसे यूज कर सकते हैं। कंपनी ने फिलहाल ये नहीं बताया है कि ये कब तक सभी यूजर्स को दिया जाएगा

विश्व हिंदू परिषद का ऐसा ऐलान जिसे जानकर छूट जायेंगे सरकार के पसीने

उल्लेखनीय है कि हाल ही में वॉट्सऐप ने ऑफिशियल iOS बीटा प्रोग्राम की शुरुआत की है। इससे पहले ये ऑप्शन सिर्फ एंड्रॉयड के लिए था।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा-गंडक संगम पर लाखों श्रद्धालु लगा रहे डुबकी

तो इसबार के फीचर से यूजर्स से कैसा फीडबैक मिलता है। ये तो कुछ समय बाद ही पता चल पायेगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV