
“द आर्ट ऑफ वर्ड्स” की उम्दाह कोशिश की बदौलत शहर में वेलेंटाइन के मौके पर एक खूबसूरत शाम सजाई गई, जिसमें शहर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम की आयोजिका वनीशा रंजन पिछले वर्ष 14 फ़रवरी 2018 से हर माह ऐसी एक खूबसूरत शाम सजाती रहती हैं ।
14 फरवरी को उनका कार्यक्रम लखनऊ गोल मार्केट स्थित “द इमैजिन गैलरी” में हर्षोल्लास के सम्पूर्ण हुआ।
छिलका समझकर जिसे फेंक देते हैं आप, अब वहीं चीज काले करेगी आपके सफेद बाल
जिसमें वनीशा, अरीशा, तेरा आज़म और भी कई युवाओं ने अपनी शायरी से महफ़िल को सजाया और स्टोरी टेलिंग में सौरभ, स्टैंड अप कॉमेडी में मयंक व संगीत में शिवम के साथ ही अन्य और युवाओं ने महफ़िल में चार चांद लगाकर पल को खूबसूरत बनाया।