वेब सीरीज पर बढ़ते बवाल के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने बुलाई अहम बैठक, कहा- मंदिर में चुंबन बर्दाश्त नहीं
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय को लेकर एमपी में बवाल बढ़ता जा रहा है। वहीं सरकार भी इसको लेकर सख्त दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ कर दिया है कि मंदिर में चुंबन सीन बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं इस मसले को लेकर आज अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी होनी है। इसी बैठक में निर्णय लिया जाएगा की वेब सीरीज के निर्मात पर क्या कार्रवाई की जाएगी।
गृहमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि वेब सीरीज ‘A Suitable boy’ में आपत्तिजनक दृश्यों के लिए #OTTPlatform #Netflix के प्रबंधन से जुड़ीं मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझ कर ठेस पहुंचाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, .#Netflix पर प्रसारित वेब सीरीज “A Suitable Boy” के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिए थे। परीक्षण में भावनाएं आहत होने का आरोप सही पाया गया है।