
सर्च इंजन वेबसाइट Torrentz के बंद होने के एक सप्ताह के अंदर इसकी क्लोन वेबसाइट सामने आ गयी। इस नई वेबसाइट को Torrentz2.ईयू नाम दिया गया है। इसका लुक और प्रेजेंटेशन हूबहू ओरिजनल की तरह ही दिया गया है। ख़ास बात यह है कि Torrentz सर्च करने पर रिजर्ट्स भी सामने आ रहे हैं।
वेबसाइट Torrentz
दरअसल पिछले सप्ताह पांच अगस्त को Torrentz वेबसाइट ने आधिकारिक तौर पर इसे बंद करने का ऐलान किया था। माना जा रहा था कि किक ऐज टोरेंट के कथित फाउंडर की गिरफ्तारी के बाद इस वेबसाइट को इसके फाउंडर ने बंद कर दिया है।
13 साल पहले यानी 2003 में इस Torrentz मेटा सर्च वेबसाइट की शुरुआत हुई थी। यह कई सालों से लगातार टोरेंट डाउनलोडर्स के लिए फेवरेट वेबसाइट थी। इसे टोरेंट का गूगल सर्च कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
इस नई क्लोन वेबसाइट का लेआउट पूरी तरह से ऑरिजनल वेबसाइट की तरह है। सर्च बॉक्स के नीचे लिखा है, ‘यह एक क्लोन वेबसाइट है जिसमें दर्जनों सर्च इंजन से रिजल्ट्स मिलते हैं।’ दूसरी लाइन में लिखा गया है, We will always love you Torrentz, Goodbye.