वीबीयू में 232 फैकल्टी पदों पर वेकेंसी के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

वीबीयूनई दिल्ली। विनोबा भावे विश्वविद्यालय (वीबीयू) ने अस्‍थायी आधार पर 232 फैकल्टी पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 16 अप्रैल से 06 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वीबीयू भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – फैकल्‍टी।

योग्‍यता – मास्टर डिग्री।

स्थान – झारखंड।वीबीयू भर्ती,वीबीयू

अंतिम तिथि – 06 मई 2017

आयु सीमा – जानकारी उपलब्ध नहीं।

वीबीयू भर्ती – 232 फैकल्टी पदों पर वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन

कुल पद – 232 पद

पद का नाम – फैकल्‍टी।

योग्‍यता – न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री।

वेतन – 36,000 रुपये प्रति माह।

आवेदन शुल्क – सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये और एससी / एसटी के लिए शुल्क  700 रुपये डिमांड ड्राफ्ट के माध्‍यम से रजिस्ट्रार के पक्ष में, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग, जो हजारीबाग में देय।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल से 06 मई 2017 तक वेबसाइट http://vbureg.com/ के माध्यम से कर सकते हैं।

संशोधन के लिए यहां क्लिक करें।                            

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV