वीडियो वायरल : स्टेज पर उतारा गया दूल्हे का सेहरा, हुआ बुरा हाल

शादी की अलग-अलग रस्मों के दौरान मस्ती-मजाक आम बात है। इस दौरान कई बार थोड़ा गुस्सा और लड़ाई-झगड़े की भी नौबत आ जाती है। हाल ही में किसी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे की हालत देखकर आपको तरस आ जाएगा। इस वीडियो को देखकर किसी को भी समझ नहीं आ रहा कि दूल्हे के साथ ऐसा क्यों किया गया।

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक दूल्हे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा अपने दोस्त और भाइयो के साथ स्टेज पर खड़े होकर दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे हैं। इसी दौरान कुछ लड़कियां आकर उसकी पिटाई में लग जाती है। धक्का-मुक्की के साथ वह दूल्हे का सेहरा तक उतार देती हैं।

इस वीडियो में नजर आ रही लड़कियां दुल्हन की बहनें हैं या दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड यह किसी को समझ में ही नहीं आ रहा है। लेकिन यह जो भी हैं उन्होंने दूल्हे की बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। दूल्हे के दोस्त उसे बचाने की भी कोशिश भी करते हैं। लेकिन इसका कोई भी फायदा नहीं होता है। तभी दूल्हे की तरफ से एक बुजुर्ग सज्जन बीच-बचाव करने में लग जाते हैं।

सेमीफाइनल हारने के बाद रातभर नहीं सो पाए थे बजरंग पूनिया

LIVE TV