वीडियोकॉन के इस फोन में चला सकेंगे एक साथ दो व्हाट्सऐप अकाउंट

वीडियोकॉन मोबाइलवीडियोकॉन मोबाइल कंपनी इन दिनों देश में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन क्यू1 वी500के लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में डुअल व्हाट्सऐप सपोर्ट दिया है जो इसे अन्य से अलग बनाता है। इस फीचर की मदद से अब इस हैंडसेट में यूजर एक साथ दो अलग-अलग व्हाट्सऐप यूज कर पाएंगे।

वीडियोकॉन मोबाइल

डुअल सिम सपोर्ट वाला वीडियोकॉन क्यू1 वी500के स्मार्टफोन पुराने एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप ओएस पर चलेगा।

इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। रैम 2 जीबी है। फोन में 5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले वन ग्लास सॉल्यूशन टचस्क्रीन टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

4जी और 3जी नेटवर्क के अलावा इस फोन में जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, एफएम रेडियो, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं।

क्यू1 वी500के यूएसबी ऑन-द-गो सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

वीडियोकॉन क्यू वी500के स्मार्टफोन में वी-सेप, वी-सिक्योर, ईरोज़ नाउ, गेमलोफ्ट गेम्स, डेली हंट और कई दूसरे ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं।

यह फोन एक स्क्रैच प्रोटेक्शन फिल्म, एक फ्लिप कवर और ईरोज़ नाउ कूपन के साथ आता है जिसके साथ छह महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

वीडियोकॉन क्यू1 वी500के में आईसोसेल सेंसर, एक डुअल एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।

सेल्फी के शौकीनों के लिए इस फोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इसके अलावा कैमरे से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इस फोन में कई सारे दूसरे फ़ीचर जैसे सिंगल टच कैमरा भी है।

LIVE TV