म‍थुरा हिंसा में यूएस मेड लॉन्चर का इस्तेमाल

मथुरा। जवाहरबाग हिंसा की पड़ताल में पुलिस के हाथ रोज नई-नई चीजें लग रही हैंं। मथुरा पुलिस के मुताबिक, जवाहर बाग में सिर्फ देस हथियारों की फैक्ट्री नहीं थी। यहां से अमेरिका मेड लॉन्चर भी मिला है। इसकी पुष्टि खुद एसएसपी बबलू कुमार ने की है।

विस्फोटक सामग्री में लांचर

जवाहरबाग से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है। पुलिस को एक किलो सफेद, पांच किलो पीला और पांच किलो काले रंग का विस्फोटक मिला है। इसी के साथ ही एक टूटी हुई इलेक्ट्रानिक प्लेट और एक किलो लोहे के छर्रे मिलने की खबर है। घटनास्थल से लॉन्चर भी मिला है, जिस पर JEFFERSONOH 1044047 मेड इन यूएसए लिखा है।

इस लॉन्चर के मिलने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अब जांच कर रही है कि रामवृक्ष के पास इस तरह के हथियार कहां से पहुंचे। अभी तक पुलिस रामवृक्ष के नक्सलियों से कनेक्शन की जांच कर रही थी, लेकिन अब यूएस मेड लॉन्चर मिलने से जांच की दिशा में नया मोड़ आ गया है।

इससे पहले हिंसा में मारे गए एसओ फरह संतोष कुमार की नाक के ऊपर एक गोली लगी बताई गई थी जो दाहिने कान के पास से होकर निकल गई। अंदाजा लगाया जा रहा था कि कब्जाधारियों के पास एके 47 स्तर के हथियार मौजूद रहे होंगे। देशी तमंचे से चलाई गोली शरीर के पार नहीं हो सकती। हालांकि पुलिस को मौके से एके 47 तो नहीं मिली थी लेकिन उसके कारतूस बरामद होने बात जरूर सामने आई है।

LIVE TV