विशेषज्ञों के साथ PM मोदी की बैठक शुरु, देश में ऑक्सीजन उपलब्धता को लेकर चर्चा

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 3 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है जिसके कारण उन्हें इलाज में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं दवाओं की कमी के कारण भी रोजाना कई मरीज दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी के द्वारा बुलाई गई यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। विशेषज्ञों के साथ हो रही इस बैठक में पीएम मोदी ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर समीक्षा की। आपको बता दें कि 9.30 बजे शुरु होनो वाली यह बैठक कोरोना महामारी के चलते वर्चुअल तरीके से की जा रही है।

LIVE TV