विराट ने खेली निराशाजनक पारी, अब इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने कही यह बड़ी बात

भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच वन-डे मैच चल रहा है। जिस में विराट (Virat Kohli) के खाते में एक भी शतक नही गिर सका लेकिन दूसरे वनडे मैच में विराट ने 89 रन की पारी खेली। बता दें कि विराट की यह इस बार की सबसे बड़ी पारी साबित हुई। साथ ही आपको बता दें कि विराट ने वनडे मैच के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 22 हजार रन पूरा करने की उपलब्धि हासिल की। विराट का प्रदर्शन इस बार कुछ खास नहीं रहा। पहले उनके बल्ले से हर पारी में शतक बनता थे लेकिन इस बार विराट को सिर्फ अर्धशतक से संतुष्टि होना पड़ रहा है। यदि बात करें इस साल विराट के द्वारा खेले गए मैचों की तो उन्होंने इस बार कुल 8 वन-डे मैच खेले। विराट ने इन 8 मुकाबलों के दौरान 4 अर्धशतक लगाए लेकिन एक भी शतक नहीं लगा सके।

इस बार विराट ने एक भी शतक नहीं बनाया जिसको लेकर इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक बयान दिया। माइकल वॉन ने विराट के लिए कहा कि, “इसमें चिंता की कोई बात नहीं है, विराट की बल्लेबाजी को लेकर मैं जरा भी चिंता नहीं करता हूं क्योंकि वो एक शानदार बल्लेबाज हैं। वो इस समय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं और इसमें किसी भी तरह का कोई शक नही है।”

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन

विराट को शानदार बल्लबाज कहते हुए वॉन ने आगे कहा कि, ” विराट कोहली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही खेलेंगे और आखिरी के तीन मैच में वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मुझे उन तीन टेस्ट मैचों की चिंता हो रही है जिसमें विराट नहीं खेलेंगे। मुझे नहीं लगता है कि विराट के बिना टीम इंडिया उन मैचों में जीत मिल पाएगी। वो टेस्ट में अपनी टीम के लिए बेहद जरूरी हैं। इतना ही नहीं वॉन ने विराट के शतक पर दावा करते हुए कहा कि वे जल्द ही शतक लगाएंगे साथ ही आपको विराट के कई शतक देखने को मिलेंगे।”

LIVE TV