विधायक ने जिला तहसील प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप

रिपोर्ट – विनीत त्यागी

रुड़की – झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने जाति प्रमाण पत्र मामले में रुड़की तहसील प्रशासन पर सूचना न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि किसी बाहुबली के दबाब में तहसील प्रशासन कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा तहसील प्रशासन जिस स्कूटनी कमेटी के नियमो के तहत जांच कर रही है उसमें किसी जनप्रतिनिधि की जांच का अधिकार उसको नही है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में शासन को अवगत करवाएंगे।

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा 2005 में उनका फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर कुछ लोगों ने उनके खिलाफ षडयंत्र रचा था जो कि 2006 में हुई जांच में षड्यंत्रकारी दोषी साबित हुए थे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन जांच की प्रति प्राप्त करने के लिए अब उन्होंने तहसील में आरटीआई के तहत सूचना मांगी।

भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों की सुस्ती और लापरवाही से नाराज लोगों ने किया जमकर हंगाम

लेकिन तहसील अधिकारियों ने उक्त जांच के दस्तावेज तहसील में होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस स्कूटनी कमेटी के तहत मेरे प्रमाण पत्रों की जांच प्रशासन कर रहा है उसमें केवल सरकारी कर्मचारी अधिकारी ही आते है किसी जनप्रतिनिधि की जांच का अधिकार स्कूटनी कमेटी को नही है।

LIVE TV