विधानसभा चुनाव : भिंड में उम्मीदवार नजरबंद किए गए  

मध्य प्रदेश| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुधवार को मतदान के दौरान तीन विधानसभा क्षेत्रों भिंड, अटेर और लहार के उम्मीदवारों को प्रशासन ने नजरबंद किया है। भिंड जिले में चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच विवाद के मद्देनजर प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

Madhya Pradesh Elections
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें बता रही है कि भिंड के विश्राम गृह में भिंड से भाजपा उम्मीदवार राकेश सिंह चतुर्वेदी, सपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह कुशवाह, अटेर से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे, अटेर से भाजपा उम्मीदवार अरविंद भदौरिया को रोका गया है। इन्हें प्रशासन ने नजरबंद कर रखा है।

आपकी हथेली की लकीरें बताती है सबकुछ, खोल देंगी विदेश जाने का रास्ता

उम्मीदवारों को नजरबंद किए जाने के सवाल पर निर्वाचन अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। उम्मीदवार एक कमरे में बैठकर अपने समर्थकों से फोन पर संवाद कर लगातार दिशानिर्देश दे रहे हैं।

राज्य में मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षाबलों की 650 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही प्रदेश के बाहर से आए 33 हजार होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं।

LIVE TV