विधानसभा चुनाव की रणनीति के लिए आज दिल्ली में होने जा रही BJP की बैठक !

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से होने जा रही है. बीजेपी की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

क्योंकि पार्टी इसमें दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति को तय करेगी. मीटिंग शुक्रवार रात करीब 8 बजे शुरू होगी और रात 9 बजे तक चलेगी. इस बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी के बैठक में प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू के अलावा तमाम पदाधिकारी, कोर ग्रुप के मेंबर्स, पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे.

इस दौरान पिछले तीन महीनों के दौरान प्रदेश संगठन द्वारा किए गए कामों की समीक्षा की जाएगी और यह देखा जाएगा कि केंद्र की तरफ से जो टारगेट दिए गए थे उनमें से कितने पूरे हुए, पार्टी ने क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित किए, कहां-कहां क्या कमी रही और आगे की कार्य योजना क्या है.

 

Xiaomi तैयार है भारत में लॉन्च करने को Redmi 7A, देखें इसमें ये है खास !…

 

साथ ही पहले दिन यानी शुक्रवार की मीटिंग के समापन सत्र में प्रदेश के सह-प्रभारी तरुण चुघ के भी शामिल होने की संभावना है.

साथ ही मीटिंग में राजनीतिक प्रस्ताव की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी जिस पर दूसरे दिन चर्चा होगी और उसमें जरूरी बदलाव के बाद उसे अंतिम रूप देकर पेश किया जाएगा.

दूसरे दिन यानी शनिवार को जनपथ स्थित आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बैठक का आयोजन किया जाएगा.  जिसमें बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल ही सकते हैं.

वहीं संगठन मंत्री रामलाल के अलावा और कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. बैठक के जरिए पार्टी नेता दिल्ली बीजेपी के तमाम नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैसे आगे बढ़ना है, उस पर भी चर्चा होगी और राजनीतिक प्रस्ताव पास किया जाएगा.

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अशोक गोयल ने बताया कि राजनीतिक प्रस्ताव का मुख्य फोकस दिल्ली सरकार की विफलताओं, लोकसभा चुनावों में दिल्ली में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत और आने वाले विधानसभा चुनावों में दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी को काबिज करने पर केंद्रित रहेगा.

इस प्रस्ताव में केजरीवाल सरकार के वादे और दावे के हकीकत को किस तरह से जानता के बीच ले जाना है उस पर चर्चा होगी.

साथ ही उन्होंने ने कहा कि विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने और दिल्ली में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने का संकल्प लिया जाएगा.

मेंबरशिप ड्राइव पर भी जोर रहेगा. पार्टी दिल्ली में 6 जुलाई से सदस्यता अभियान भी चलाने जा रही है, जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना है.

 

LIVE TV